युएएन एक्टिवेट से जुड़े सवालो के जवाब : how to activate uan in hindi | Activate UAN | UAN एक्टिवेशन के फायदे | EPFO mobile number change कैसे करे | Umang एप से UAN activation कर सकते है क्या ? | यूएएन नंबर से पीएफ कैसे चेक करें | Epf अकाउंट में मोबाइल नंबर में कैसे रजिस्टर करें या बदलें? यूएन नंबर में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें?  पीएफ में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ? | मेरा UAN पासवर्ड भूल गया और मोबाइल नंबर बदल गया मै क्या करू? | EPF mobile number change Form PDF 


    UAN Activate Kaise Kare | Uan नंबर कैसे एक्टिवेट करें 

    UAN activation करने के लिए आपको EPFO के ओफिसिअल वेबसाइट पर जाना है।  क्या है सारी प्रोसेस जानिए। 

     १) गूगल में EPF UAN लिख कर सर्च करे १ नंबर लिंक पर क्लिक करे या यहाँ क्लिक करे। 

    • UAN एक्टिव्हेट करने के लिए दोस्तों आपके पास आधार कार्ड होना जरुरी है 
    • और आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिक होना जरुरी है।  
    • आधार कार्ड में कोनसा मोबाइल नंबर लिंक है जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।  


    २)  ईपीएफ मेंबर पोर्टल पर Activate UAN पर क्लिक करे।  

    • दोस्तों https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ इस वेबसाइट पर आने के बाद आपके सामने बोहत सारे ऑप्शन आ जायेंगे। 
    • जैसे UAN login, forgot Password और important Links में  Activate UAN, Know your UAN, Direct UAN Allotment by Employees, Death claim filing by beneficiary, UAN Allotment for Existing PF यह सब ऑप्शन  आएंगे। 
    • आपको important Links में  Activate UAN सेलेक्ट करना है। 



    3) Activate UAN वेबपेज पर PF मेंबर की जानकारी आधार अनुसार भरे। 

    • १२ अंको का UAN Number या मेंबर ID नंबर भरे। 
    • १२ अंको आधार नंबर भरे। 
    • आधार अनुसार पूरा नाम भरे। 
    • जन्मतिथि भरे। 
    • आधार कार्ड में मोबाईल नंबर लिंक होगा वो टाइप करे। 
    • कॅप्टचा मतलब आपको अल्फाबेट और नंबर दिखेंगे वैसे भरे। 


    ४) मै सहमत हु आधार OTP देने के लिए इस पर टिक करे और Get Authorization Pin इस बटन पे क्लिक करे। 



    5) आधार OTP भरे और सबमिट करे UAN Number एक्टिवेट हो जायेगा।   
    • ६ अंको का OTP आपके आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा। 
    • OTP भरे और I Accept पर टिक करके सबमिट बटन दबाये। 
    • आपके सामने "UAN Activation Successfully" ऐसा मैसेज आएगा और आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में EPFO से मैसेज भी आएगा उसमे आपका UAN नंबर और पासवर्ड आएगा। 
    • उसके बाद आपको UAN पंजीकरण केवाईसी PF KYC करना जरुरी है। 
    • पीएफ एक्टिवेशन होने के ६ घंटे बाद आप पीएफ बॅलन्स ४ तरीकोंसे चेक कर सकते है।  


    पीएफ UAN एक्टिवेशन के फायदे | Benefits of PF UAN Activation in Hindi 

    1. EPF में आपका मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। 
    2. SMS के लिए EPFO में mobile number registration हो जायेगा जिससे आपको हर महीने पीएफ का मैसेज आएगा। 
    3. ईपीएफ सदस्य पोर्टल में UAN login कर सकते है। 
    4. Epf अकाउंट में मोबाइल नंबर बदल सकते है। 
    5. पीएफ ऑनलाइन निकासी/निकाल सकते है। 
    6. पीएफ बॅलन्स ४ तरीकोंसे चेक कर सकते है। 



    पीएफ एक्टिवेशन या पीएफ से जुड़े अन्य सवाल जवाब 


    १) Umang एप से UAN activation कर सकते है क्या ?

    उमंग एप से मोबाईल द्वारा UAN एक्टिवेशन कर सकते है। 


    २) यूएएन नंबर से पीएफ कैसे चेक करें



    3) EPFO mobile number change कैसे करे ?

    EPFO mobile number change करने के लिए स्टेप्स पढ़े :
    • पीएफ एक्टिव्हेट करने के बाद ईपीएफ मेंबर पोर्टल पर UAN नंबर और पासवर्ड भरे और लॉगिन करे। 
    • प्रोफाइल पर क्लिक करे। 
    • मोबाईल नंबर के सामने एडिट या पेन वाले निशान पर क्लिक करे। 
    • आपको जो मोबाइल नंबर पीएफ में चेंज करना है वो भरे और दुबारा भरके कन्फर्म करे। 
    • OTP आएगा उसमे से ४ अंको का पासवर्ड  भरे।  आपका EPFO mobile number change हो जायेगा। 


    ४) Epf अकाउंट में मोबाइल नंबर में कैसे रजिस्टर करें या बदलें? यूएन नंबर में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें?  पीएफ में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ?

    • Epf अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए पीएफ एक्टिवेट करे आपका Epf में mobile Number Register हो जायेगा।  
    • और Epf अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे बदले?  इसके लिए jSK Portal पर  युएएन एक्टिवेट कैसे करे? इस पोस्ट में सवाल जवाब नंबर ३ जरूर पढ़े। 


    ५) पीएफ के SMS आने के लिए EPFO में mobile number registration कैसे करे ? 

    mobile number registration SMS के लिए UAN पीएफ एक्टिवेट कीजिये आपको हर महीने पीएफ SMS चालू हो जायेगा। 



    ६) मेरा UAN पासवर्ड भूल गया और मोबाइल नंबर बदल गया मै क्या करू? | EPF mobile number change Form PDF

    • पीएफ में मोबाइल नंबर लिंक है और आपसे वो नंबर भी गुम हो गया और आप UAN पासवर्ड भी भूल गए तो आप इस स्थिति में ईपीएफ मेंबर पोर्टल पर Forgot पासवर्ड पर क्लिक कर सारी जानकारी भरे अगर आपकी जानकारी पीएफ रिकॉर्ड और आधार रिकॉर्ड में एक जैसी होगी तभी आपका पासवर्ड चेंज हो जायेगा अन्यथा पासवर्ड चेंज नहीं होगा।
    • आपके पीएफ रिकॉर्ड में नाम, जन्मतिथि, लिंग  गलत है मतलब आधार कार्ड से जानकारी मैच नहीं हो रही है तो आपको जॉइंट डिक्लेरेशन (पीएफ दुरुस्ती) फॉर्म भर कर उसमे आपके एम्प्लॉयर/कांट्रेक्टर/HR इनमे किसी एक से फॉर्म + आधार झेरोक्स+ पैन कार्ड झेरोक्स + स्कुल टीसी या 10वी का बोर्ड सर्टिफिकेट या जन्मप्रमाणपत्र अटेस्टेड करके रीजनल पीएफ ऑफिस जमा करे। 
    • फॉर्म पीएफ ऑफिस जमा करने के 20 या 30 दिनों में आपके पीएफ में दुरुस्ती (करेक्शन) हो जायेगा फिर आप ईपीएफ मेंबर पोर्टल पर Forgot पासवर्ड पर क्लिक कर मोबाइल नंबर और पासवर्ड चेंज / बदल कर सकते है। 
     

    दोस्तों आपको युएएन एक्टिवेट कैसे करे? how to activate uan in hindi ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।  आपको JSK Portal की ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और परिवार में जरूर शेयर करे क्योकि नॉलेज शेयर करने से बढ़ता है।