PF News :  Error while AADHAAR authentication: Service temporarily unavailable. Please try after some time

दिनांक 23 अप्रैल 2022 

PF News | jSK Portal 

CSC ग्राहक सेवा केंद्र हो या नेट कैफ़े हो या कोई झेरोक्स शॉप जहा भी पीएफ का काम होता उन्हें पीएफ एडवांस या फाइनल फॉर्म भरने में बोहत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  क्योकि २२ अप्रैल २०२२ शुक्रवार के दिन से पीएफ मेंबर पोर्टल पर जब भी पीएफ फॉर्म एडवांस ३१  या फॉर्म फ़ाइनल १९ और 10c भरने जा रहे है तो जैसे ही अकाउंट नंबर टाइप कर रहे है वेरीफाई बटन दबाते ही Error while AADHAAR authentication: Service temporarily unavailable. Please try after some time ये मैसेज आने लगता है। 

  • दोस्तों आधार ऑथेंटिकेशन सर्विसेस एरर मतलब जब आधार कार्ड का सर्वर बंद होता है तो उसकी वजह से पीएफ मेंबर की डिटेल्स ऑथेंटिकेट या व्हेरिफाय नहीं होती है। 
  • यही वजह से ही आधार का OTP नहीं आता है। 
  • २५ अप्रैल 2022 सोमवार के दिन से AADHAAR authentication Service शुरू हो सकती है।  उसके बाद आप पीएफ फॉर्म एडवांस ३१  या फॉर्म फ़ाइनल १९ और 10c भर सकते और अपना काम जारी रख सकते है। 
ऐसे ही अपडेट्स के लिए jSK Portal पर रोजाना पोस्ट पढ़िए।  अपने दोस्तों में यह पोस्ट जरूर शेयर करे क्योकि नॉलेज शेयर करने से बढ़ता है।