दोस्तों आपके पास पीएफ बैलेंस चेक करने के 4 ऑप्शन है। ऑनलाइन| मिस्ड कॉल के जरिये | SMS के जरिये | उमंग ऍप के जरिये पी.एफ. चेक चेक कर सकते है। pf balance check number | यूएएन नंबर से पीएफ चेक | आधार नंबर से पीएफ कैसे चेक करें |  | epf balance check on mobile number sms online | pf balance check number | pf balance check with uan number | pf balance check number miss call 

    ऑनलाइन पी.एफ. बॅलन्स चेक | PF Passbook Online

    दोस्तो आप ऑनलाइन मोबाईल या कम्प्यूटर के जरिये पी.एफ. ऑनलाइन चेक कर सकते है लेकिन आपका UAN नंबर एक्टिव्हेट होना जरुरी है.  दोस्तों चलिए जानते है ऑनलाइन पी.एफ. चेक कैसे करे | pf balance check with uan number | epf passbook | pf balance check online 

    ऑनलाइन पी.एफ. चेक | PF Passbook Online दोस्तो आप ऑनलाइन मोबाईल या कम्प्यूटर के जरिये पी.एफ. ऑनलाइन चेक कर सकते है लेकिन आपका UAN नंबर एक्टिव्हेट होना जरुरी है.  | pf balance check with uan number | epf passbook | pf balance check online

     पी.एफ. ऑनलाइन चेक कैसे करे?

    • google.com में PF Passbook टाइप करे या उसमे 1 नंबर लिंक आएगी उसपे क्लिक करे या पी.एफ. पासबुक पे क्लिक करे। 
    • UAN नंबर और पासवर्ड  टाइप करके कॅप्टचा भरे और लॉगिन बटन दबाये। 
    • आपका पी.एफ. पासबुक लॉगिन हो जायेगा इसमें आप Yearly और Old Passbook देख सकते है। 
    • आपने कोई पी.एफ. निकालने के लिए फॉर्म भरा होगा तो पी.एफ. पासबुक में आप क्लेम स्टेटस भी देख सकते है। 


    मिस्ड कॉल के जरिये पीएफ बैलेंस चेक करे

    दोस्तों  आप कोई कंपनी काम करते है तो आप जिसके पास काम करते हो वो सही से पीएफ भरता है या नहीं ये देखना जरुरी है।  आप मिस्ड कॉल के जरिये पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है बड़ी आसानी से। आपका  मोबाईल नंबर आपके १२ अंक के UAN नंबर से जुड़ा हुवा होना जरुरी है उसके बाद ही आप मिस्ड कॉल के जरिये पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है। 

    मिस्ड कॉल के जरिये पीएफ बैलेंस चेक कैसे करे?

    • 01122901406 इस नंबर पर आपको मिस्ड कॉल देना है। 
    • मिस्ड कॉल देने के बाद २ रिंग जायेगी और कॉल कट हो जायेगा। 
    • उसके बाद आपके पीएफ से रजिस्टर मोबाईल नंबर पे आपके पीएफ में कितना पैसा जमा है उसका मैसेज आएगा।
    • जरुरी सुचना : इसमें आपको पी.एफ. दिखाया जायेगा पेंशन का पैसा कितना जमा है वो नहीं देखिगा। 

    SMS के जरिये पीएफ बैलेंस चेक करे

    आपको मिस्ड कॉल या ऑनलाइन द्वारा पीएफ चेक करना नहीं आ रहा है तो आप बड़ी आसानी से SMS के जरिये पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है। epf balance check sms

    SMS के जरिये पीएफ बैलेंस चेक कैसे करे?

    • पीएफ में रजिस्टर मोबाइल नंबर से आपको 7738299899 इस नंबर पर EPFO <१२ अंक का UAN नंबर> टाइप करके भेजना है.
    • कुछ देर बाद ही आपके पीएफ का बैलेंस का SMS आएगा इस तरह आपका SMS के जरिये PF चेक हो जायेगा। 

    उमंग ऍप के जरिये पीएफ बैलेंस चेक करे

    आपके मोबाईल में उमंग ऍप या कम्प्यूटर या लैपटॉप में उमंग वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन पीएफ चेक कर सकते है। 

    उमंग ऍप से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करे?

    • उमंग एप मोबाइल में डाउनलोड करे। 
    • उमंग एप  में रजिस्टर करे। 
    • उसके बाद EPFO सर्च करे। 
    • UAN नंबर टाइप करे और Get OTP पर क्लिक करे। 
    • आपके पीएफ में जो मोबाइल नंबर लिंक है उसमे OTP आएगा वो भरे और सबमिट करे। 
    • पी.एफ पासबुक में क्लिक करे इस तरह आपका उमंग एप  में पीएफ बॅलन्स चेक हो जायेगा।