दोस्तों आज कोईभी सरकारी या निजी ऑनलाइन काम हो आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक जरुरी है। आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक चेक कैसे करे | JSK Portal


    आधार लिंक मोबाइल नंबर चेक कैसे करें?

    आधार लिंक मोबाइल नंबर ऑनलाइन चेक करने के लिए मोबाइल या लैपटॉप/कम्प्यूटर में  निचे दिए गयी प्रोसेस करे :

    १) myaadhaar.uidai.gov.in इस वेबसाइट पर जाये 



    2) वेरीफाई आधार इस ऑप्शन पे क्लिक कीजिये। 



    3) 12 अंको का आधार नंबर और नंबर और अल्फाबेट्स का कैप्चा भरे। 



    4) प्रोसेस & वेरिफाई बटन पे क्लिक करे आपके Aadhar mobile number Check हो जाएगा। 




    सवाल जवाब (Question and Answer)


    आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज online कैसे करे ?

    दोस्तों अभीतक आधार कार्ड में मोबाईल नंबर चेंज ऑनलाइन करने का कोई ऑप्शन नहीं है।  आधार कार्ड में मोबाईल नंबर चेंज करने के लिए आपको नजदकी आधार सेंटर में ही जाना होगा।  



    आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर कितने दिन में होगा ?

    आधार में जब आप मोबाइल नंबर लिंक या चेंज करते है उसके ४ से ८ दिनों में हो जायेगा। अगर आप नाम जन्मतिथि या फोटो आदि में चेंजेस या अपडेट करते है तो उसमे 15 दिनों का टाइम लगता है। 



    aadhar card link with mobile number charges?

    आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के चार्जेज पोस्ट ऑफिस में रु 50 है और आधार सेंटर में 100 रूपए तक है। 



    आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?

    नजदीकी पोस्ट ऑफिस या आधार सेंटर में जाकर आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ सकते है। 




    आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

    https://myaadhaar.uidai.gov.in/ इस आधार की वेबसाइट या mAadhaar मोबाइल ऍप से आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते। 




    CSC शॉप में आधार से कोनसा नंबर लिंक है चेक करने की कितनी फीस लेनी चाहिए?

    आधार में मोबाइल नंबर लिंक चेक करने के लिए रु 10 फीस लेनी चाहिए। 



    आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक के फायदे क्या है?

    आधार कार्ड अपडेट कराने से क्या होता है?

    आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के अनगिनत फायदे है जैसे:-
    • ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलना 
    • आधार कार्ड डाऊनलोड कर सकते है 
    • आधार कार्ड में दुरुस्ती कर सकते है 
    • income Tax Return वेरीफाई कर सकते है 
    • NPS का अकाउंट खोल सकते है 
    • पीएफ फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है 
    • लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है